गरमी अपने चरम पर आ पहुंची है ! अब पारा अडतालीस डिग्री पर आ गया है ! नलों में तीन चार दिन के अंतराल में पानी आ रहे हैं, इंसान का जीवन आसान नहीं, कदम कदम पर संघर्ष झेलना पडता है । वहीं हर साल हजारों सेंकडों पशु पक्षी पानी की प्यास के कारण मारे जाते हैं !
इसी सन्दर्भ में विभीन्न स्कूलों, संस्थाओं के द्वारा मूक पक्षीयो के लिये परिन्डे बांधने का जो अभियान चला है वाकई में काबिल ए तारिफ है ! वहीं जागरुक लोग पशुओं के पौ में भी पीने हेतु पानी की व्यवस्था करा सकते हैं । पानी को बचाना ही पानी को कमाने के जैसा है, सभी लोग थोडा थोडा ध्यान देंगे तो काफी बडी मात्रा में पानी बचाया जा सकता है ।
सभी लोग दाना डालें या ना डालें पर ना बोलने वाले पक्षीयो के लिये परिन्डे बांधने का कार्य तो कर ही सकते है । घर की छत पर, बरामदे में, दालान पर या सीढ़ीयों के यहां, कुल मिलाकर जहां भी उचित जगह मिले वहां आप पानी का कुछ बर्तन भर कर पक्षीयो के लिये रख सकते हैं ।
एक और खास बात ध्यान देने की है, अगर पक्षी आना चालू करेंगे तो उनकी सुरक्षा का भी थोडा देखना होगा, कई बार बिल्ली या कुत्ते घात लगाकर बैठे रहते हैं, और मौका मिलने पर पक्षीयो पर हमला कर देते हैं । अतः ये भी ध्यान दें की कुत्ते, बिल्ली वहां ना आने पायें ! हर किसी को पानी बचाने के मामले में पहल करनी चाहिये ! यहां मेरे कुछ सुझाव हैं जो इस प्रकार से हैः
पानी को बचाने के लिये मेरे कुछ टिप्सः
- स्कूटरों व कारों को पानी से धोयें नही, सिर्फ कपडा गीला करके पोछें !
- नल अगर लीक होता है, तो वाशर बदलें !
- व्यवस्था ए॓सी करें की बर्तन धोने या नहाने व कपडे धोने के बाद वाला पानी भी गार्डन की घास की सिंचाई मे काम आ जाए !
- पानी की टंकी आवर फ्लो होती है तो मिस्त्री से ठीक करायें !
- फ्रिज में डिफ्ररोस्ट करने के बाद बचा हुआ बर्फ वाला पानी व बर्फ के टूकडे कूलर में डालें !
- टायलेट मे फ्लश ज्यादा देर ना चलाएं !
- बच्चों को पानी से खेलने ना दें !
- अलग अलग कमरों में कूलर चलाने के बजाए एक ही बडे कमरे या हाल में बेठें और वहां कूलर चलाये !
और भी काफी सारे तरीकें है पानी बचाने के लिये ! अब कम से कम इस गर्मी के मौसम में ए॓सा थोडासा तो हम सब कर ही सकते हैं ! आखिर बूंद बूंद से ही घडा भरता है।
Photo Source: http://www.flickr.com/photos/7516742@N03/3217760998/
navin // Aug 7, 2010 at 4:29 am
jal hi jiwan hai