ये बडी ही खुशी की बात है कि कुभंलगढ़ में लाईट एंड साउंड शो चालू आज होने जा रहा है !
मुख्य अतिथी व उद्घाटनकर्ता के रुप में बुलाया गया है पर्यटन मंत्री बीना काक को जो एक फिल्म “मेंने प्यार क्युं किया” में अभिनय भी कर चुकी है ! और गणेश सिंह जी परमार जो कि कुभंलगढ़ एरिया के कद्दावर नेता है वे भी यहां उपस्थित रहेंगे !
लाईट वगेरह तो काफी पहले ही शुरु हो चुकी थी पर साउंड के बिना कुछ खाली खाली सा था पर अब इस किले की शान में कहानीनुमा एक रचना बनायी गई है, जिसे आवाज दी है मशहुर अभिनेता रजा मुराद और रंजीत ने !
अब रोजाना लाईट एंड साउंड शो शाम को चालू होगा जिसे पर्यटक देख सुन कर कुभंलगढ़ के इतिहास के बारे में और भी ज्यादा जान सकेंगे !
Photo Source: http://www.flickr.com/photos/renal/4607056598/
शरद कोकास // Sep 27, 2010 at 11:48 am
लाइट ऐंड साउंड का अपना एक अल्ग प्रभाव होता है । ध्वनि और प्रकाश दोनो मिलकर दर्शक को समय की यात्र करवाते है । यह जानकर अच्छा लगा । कभी अवसर आया तो अवश्य इसे देखेंगे ।