आज नेट पर मस्ती करते हुए ही एक बहुत ही अच्छा सा गाना मिला सुनने को जो मेनें रेडिफ सांग बज्ज पर सुना । बहुत दिनों बाद एक अनोखा सा, फ्रेश और या कह सकते हैं कि साफ सुथरा सा गाना सुना, जो याद रखने और गुनगुनाने लायक हैं,
बाकी आजकल के गानों में वो बात कहां ? यह गाना हे नई फिल्म पा से जिसमें अमिताभ बच्चन साहब के अभिनय का एक एक अनोखा ही रूप सामने आ रहा है, सुना है बडे लम्बे लम्बे समय तक के मेकअप के बाद ही यह चेहरा बन पाता था !
कुछ भी हो यह गाना है बडा ही कर्णप्रिय, लिजिये आप भी सुनियेः
फिल्मः पा
गीतः गुम सुम गुम
गुम सुम गुम, गुम सुम हो क्युं हो तुम
गुम सुम गुम, गुम क्युं हो तुम
आखों से छलके हे गम गम
होठो से मुस्कान हे गुम
रुठे क्युं रुठे हो क्युं तुम
कह दो क्या बच्चे हो तुम
SANTOSH KUMAR // Jul 12, 2010 at 6:40 am
I AM VERY HAPPY FROM THIS JOKS
Anil kumar // Sep 18, 2010 at 6:38 am
I am very Happy