
पानी की कमी
हमारी वेबसाइट के एक पाठक ने हमें अपने गांव की समस्या से रूबरू करवाया हैं | उनका नाम है नरेन्द्र सिंह राजपूत और वे पीपरडा राजसमन्द से हैं | उन्होनें हमें पत्र लिखा हैं वो इस प्रकार हैः
राजसमन्द में आज भी बहुत ऎसे गांव हे जहाँ नल की सुविधाएं नहीं हे | जिस में मेरा गाँव भी हे | मेरा गाँव पीपरडा पोलिकाकर है जहाँ ना तो नल लाइन हे नहीं सरकारी बोरवेल | पीने का पानी भी एक प्राइवेट बोरवेल हे, जहाँ से पीने का पानी लाना पड़ता हे कभी वो बोरवेल ख़राब होजाता हे तो टेंकर मंगवाना पड़ता हे ज़िला अधिकारी से विनीती हे आप नल लाइन हमारे गांव में लगवाने का कष्ट करे, धन्यवाद |
तो नल या जलदाय विभाग से जो भी सज्जन ये पावर रखते हें, वे कृपया मदद करें |
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓