सुबह के आठ बजे हैं, बेटा कुछ देर पहले नींद से उठा ही है |
मम्मीः ले बेटा पोया वण ग्या है, खई ले |
पिंटूः अरे में तो उठ्यो ही तो हूं न, अबाणू सुबे पेली पोया, और हाल तो में दातन भी नी किदो हैं |
अलग सा ही मुंह बनाते हुए मम्मी बोलीः मियां जी, मियां जी दुबला क्युं ? ……………… टड घणी | अरे में केई री हूं खई ले पोया, नियम कायदा उं कई नी वे … !
बेटा पिन्टू आश्चर्य से मम्मी का मुंह देखता रह जाता है |
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓