Trending

Rameshwaram Cafe Blast : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ बड़ा धमाका, 9 लोग घायल

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को हुए एक विस्फोट में 9 लोगों के घायल होने की ख़बर मिली हैं. विस्फोट बेंगलुरु के व्हाइटफिल्ड के रामेश्वरम कैफे में बताया जा रहा हैं. इसमें तीन लोग केफे के स्टाफ हैं और दो ग्राहक है।

पुलिस का कहना हैं कि कैफे में शुक्रवार को आग लग जाने से कम से कम 9 लोग घायल हुए थे। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि एक गैस  सिलेंडर फ़टने के कारण आग लगी थी. यह विस्फोट बड़ा व काफ़ी ख़तरनाक था. जिससे घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर राहत कार्य के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई है.

हादसा शहर के कुन्दनहल्ली इलाके में हुआ

पुलिस ने बताया हैं कि  घायल लोगों की वास्तविक संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, हालांकि कम से कम 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा हैं कि यह कैफे शहर के कुन्दनहल्ली शहर में हैं. घटना की वजह आग लगना बताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन कर्मी स्थिति पर काबू पाने के लिए वहां पर मौके से पहुंच गए हैं.

लोग लंच करने के लिए वहां बैठे थे

बताया जा रहा हैं कि विस्फोट दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ. उस समय ज्यादातर लोग वहां लंच कर रहे थे। कैफे में आस-पास के तमाम कार्यालयों के स्टाफ और अन्य लोग वहां ऱोज खाना खाने के लिए आया करते हैं। इसी समय कैफे में अचानक विस्फोट की घटना के बाद अफरातफरी मच गई। लोग छोर करने लगे इधर-उधर भागने लगे. व्हाइटफिल्ड फायर स्टेशन के अधिकारियों ने ANI को बताया, “हमें रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।”

यह भी पढ़ें : Deepika Padukone 7 महीने बाद बनने वाली है माँ, रणवीर के आंगन में गुजेंगी किलकारी 

यह शहर का जाना माना कैफे हैं और यहाँ पर हर दिन काफी भीड़भाड़ रहती है। इससे हादसे में अन्य लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जांच के लिए HAL, व्हाइटफील्ड और इंदिरानगर पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है.

जैसे ही विस्फोट हुआ तो भारी भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कैफे के चारों ओर बैरिकेडिंग करके लोगों को वहां से हटाया और विस्फोट का क्या कारण था इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। फोरेंसिक अधिकारियों और खोजी कुत्तों के साथ अग्निशमन कर्मी भी मौके पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button