राजसमंद एशिया की सबसे बडी मार्बल मन्डी के नाम से भी विख्यात है । यहां छोटी बडी 3000 मार्बल की खाने हैं जहां खनन होता है और देश विदेशों में निर्यात किया जाता है । मार्बल के अलावा यहां क्वार्टज और फेल्डसफार की भी काफी माईन्स हैं । यहीं पर राजसमंद में ही R.K.मार्बल्स भी है जो की अपने सर्वाधिक उत्पादन के लिये गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुका है । यहां के कच्चे माल से ही किशनगढ़, चित्तोडगढ़ व मकराणा में मार्बल व्यवसाय होता है ।
नेशनल हाईवे 8 जो की राजसमंद से होकर के जाता है, ईस सडक के दोनो ओर सेंकडो की संखया में मार्बल गोदाम हैं। यहां राजसमंद में करीब 250 गेंगसा फेक्ट्रियां भी है व अन्य छोटे मोटे कई सारे कटर हैं जहां मार्बल काटा जाता है । यह एक बहूत ही बडी मार्बल मन्डी हे और ईसके कारण आस पास के हजारों लोगों को रोजगार मिला हे । मार्बल के कारण ही यहां पर ट्रार्न्सपोर्ट, हेवी अर्थ मुवर उपकरण, मशीनरी उपकरण, वाहन, फाईनेन्स एवं ए॓से अन्य कई व्यापार संबधी लोगों को भी रोजगार मिला है।
मार्बल के व्यापार हेतू यहां कई सारे लोग दूर दूर से आकर यहां बस गये है । ईस प्रकार से यहां कई बडे ग्रुप हैं जो खनन व ईससे संबधित कार्यों में लगे हुए हैं । यहां राजसमंद में कई सारे गांव या कह सकते हें कि माइनिंग एरिया हैं जो अपनी अलग पहचान और विषेशता के कारण विश्वप्रसिद्ध हैं जैसे की उमठी, निजरना, मोरवड, झांझर, उमराया, सापोल धोली खान और तलाई आदि । राजसमंद को काफी लोग राजनगर मन्डी के नाम से भी जानते हें ।
वृहद मार्बल के व्यापार के कारण राजसमंद में वाहन काफी बिकते हैं, और यहां वाहन मेकेनिक लोगों की भी पौ बारह है । उपयुक्त सरकारी नितियों के अभाव में ईस मन्डी का विकास नहीं हो पाया है । ईतनी बडी मार्बल मन्डी होते हुए भी रेलवे परिवहन के अभाव में आज भी यह समूची पहचान नहीं बना पाया है । मार्बल स्लरी, और खनन के लिये खानों पर रोजाना कि ब्लास्टिंग के कारण पर्यावरण का यहां काफी हा्स हो रहा है।
madhusudan // Nov 12, 2009 at 10:10 pm
this is very good palace
manisha // Apr 5, 2011 at 3:00 am
t &d par girl motden name batane ki pripa kare
Laxmi Chand Saini // Jul 23, 2014 at 10:42 am
Sar I have Sam Idia Use Marbal West Sailery My Mob No