वर्षा का मौसम चालू हो चुका है और रोज कोई ना कोई खबर यह आ रही है कि मवेशी विधुत पोल के करंट के कारण मौत का ग्रास बने !, कभी खेतों में तार गिरने से किसान मर रहे हैं तो, कहीं पर मकानों के एकदम नजदीक से तार गुजर रहे हैं ! कहीं पर खम्भे झुके हुए हैं, कहीं झुगाड तकनिकी से पेडों की शाखाओं से वायर बांधे गए हैं ! तो कहीं क्या ! हर जगह दुर्घटनाओं को न्योता ही जैसे दिया जा रहा है ! हमारे (R.S.E.B.)राजस्थान राज्य विधुत निगम की बात ही निराली है ! कुछ कहो तो कामगार कम होने कि रटी रटाई बात कह दी जाती है ।
तो हमारे राजसमंद में (R.S.E.B.) तो वैसे ही बहुत ही खास विभाग है, जिससे हर तबके के लोगों को सुविधाएं मिलती है ! पर बरसात के मौसम के शुरु होने से पहले एक रेगुलर मेन्टीनेंस चैक बहुत आवश्यक है ! हर प्राणी को जीने का अधिकार है चाहे वह कोई मवेशी हो या कोई इंसान !
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓