अभी अभी मेरी एक ए॓से शख्स से मुलाकात हुई जो एकदम स्वभाव व हाव भाव से ए॓सा है जैसा की फिल्म ३ इडियट्स में चतुर राममलिंगम का किरदार था ! आखों पर चश्मा जैसे की बडा ही भारी पढ़ाकू और थेले में कापी पेन और ना जाने क्या क्या !
बातें उंची, इतनी उंची की थोडी और उंची हो तो वे उडते हुए हवाई जहाज से टकरा जाए ! मेनें ये किया है, मेने वो किया है, अरे क्या खाक किया है तुमने !
शिक्षा के नाम पर रट्टु तोते बनाए जा रहे हैं आजकल ! इनका भविष्य क्या होगा ये तो भगवान ही जाने ! इन सभी का Aim सिर्फ एक अदद नौकरी पाना मात्र ही है ये खच्चर कभी घोडे नहीं बन सकते!
सिर्फ कम्पीटिशन करके रट्टु तोते जीवन में किसी एंगल से आगे तो निकल सकते है पर आगे जाने पर उनका अंजाम भयावह हो सकता है ।
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓