प्रसिद्ध कंपनी एप्पल नें हाल ही में अपना एक नया उत्पाद प्रस्तुत किया है जिसका नाम है “आई फोन” । यह एक बेहतरीन मोबाईल फोन है जिसमें काफी तरह की दुसरी सुविधाएँ भी है । यह अभी तो भारतीय आम आदमी के बजट के बाहर की वस्तु है पर भगवान करे शीघ्र ही सस्ता हो ताकी आपके हमारे जैसे सभी लोग भी खरीद कर अपना शौक पुरा कर पाएं ।
केलेन्डर, केलकुलेटर, केमरा,फोटो,गाने, ईन्टरनेट, ई मेल, नोट्स,मौसम,शेयर बाजारव नक्शे आदि की जानकारी आप मिनटों मे पा सकते है बस यह आपकी हथेली में हो तो । ईसकी वाईड स्क्रीन काफी बडी भी है व मजेदार भी ।
ईसे आई ट्युन्स के साथ प्रयोग करते हुए काफी कुछ नए उपयोग कर सकते हैं। फिर चाहे हमें विडीयो देखना हो, या गाने सुनने हो, या कहीं फोन करना है बस चदं क्लिक्स ओर हो गया काम । जिस तरह से ईसका लांच हुआ है, लगता है कि ये तो अच्छी अच्छी बडी मोबाईल फोन निर्माता कंपनीयों की भी टांय टांय फिस्स कर देगा । आखिर नया जमाना है हर कोई बेहतरीन विकल्प चाहता है । हममम् मुझे पता चल रहा हे आपकी उत्सुकता के बारे में । फोटो, विडियो व अन्य जानकारी देखना चाहैं तो आप यह साईट देखिए http://www.apple.com/iphone
श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' // Jan 30, 2007 at 11:56 am
हाँ जी काफी प्रचार कर रहे हैं ‘सेबों’ वाले इसका। उम्मीद है ये भी आईपॉड की तरह प्रसिद्ध और कामयाब होगा।
himanshu // Jan 30, 2007 at 5:45 pm
पता नहीं यह भारत में कब उपल्ब्ध होगा… पर अभी तो यहा अमेरिका में भी नहीं निकला है.
Divyabh // Jan 31, 2007 at 12:54 pm
सफलता कितनी मिलेगी प्रतिस्पर्धी होड़ में,यह देखने लायक होगा…!!!