क्या कहा आप सफर के दौरान कार में बैठे बोर हो रहे हैं ? लिजीये एक नया टाइम पास का फन्डा पेश ए खिदमत है । यह एक नया तरह का खेल है ……… और इस खेल को इजाद किया है हमारी मित्र मंडली नें । कापीराईट का कुछ लोछा नहीं है आप भी स्वयं यह खेल, खेल सकते हैं अपनी कार में बैठ कर, अपने मित्र मंडली या परिवार के साथ ।
इस खेल को खेलने के लिये क्या करना होगा ? सबसे पहले कार में चार या पांच लोग बैठ जाएं और थोडा लम्बी दूरी के लिये यात्रा करने के लिए निकल पडें । सभी लोगों का मूड फ्रेश हो यह जरुरी है । सभी नहा धो कर आए, इससे खेल में और भी ज्यादा मजा आएगा ।
कार में एम.पी.थ्री. प्लेयर या डी.वी.डी. प्लेयर होना चाहिए । इस खेल को खेलने के लिये आडियो केसेट प्लेयर नहीं चलेगा । यह सिर्फ फिल्मी गीतों के शौकीन लोगों के लिये नहीं है अपनी पसंद के हिसाब से थोडा चेन्ज कर सकते है ।
अब ड्राइव करने वाले को क्या करना है कि कार कम गति पर चलानी है 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार काफी है । साथ ही यह भी जरुरी है कि ड्राइव करने वाला सिर्फ ड्राइव करने पर ही ध्यान दे । अब पीछे की सीट वाले या ड्राइवर की बगल वाले व्यक्ती के हाथ में एम.पी.थ्री. प्लेयर या डी.वी.डी. प्लेयर का रिमोट दे दें ।
प्लेयर के अंदर हिन्दी फिल्मी गीतों की सी.डी. या डी.वी.डी. डाले व चालू करें ।
इस खेल में दो टीमें है ।ड्राइव करने वाला और उसकी बगल में बैठा व्यक्ती पहली टीम के सदस्य होंगे तथा पीथे की सीट वाले दुसरी टीम के । अब करना क्या है कि गाने पुरे पुरे नहीं सुनने है बस हर गाने के शुरु होने या शुरुआत की धुन या ट्युन से ही गाने के बोल को पहचानना है और साथी लोगों को जल्दी से बताना है कि यह वो वाला गाना है । जो जल्दी से पहचाने वो टीम विजयी । कोई कोई गाने की धुन जल्दी से पहचानने में नहीं आए तो गाने को थोडा सा शुरु से सुन सकते है ।
अब जेसे ही कोई गाने को सही पहचान जाता है तो ड्राइवर की बगल वाले व्यक्ती को जल्दी से अगला गाना शुरु करने के लिए बटन दबाना है एसा करते ही सबी के सामने एक नई चुनौती आ जाएगी कि ये गाना तो जाना पहचाना है बस बोल याद नही आ रहे है । बस यह गाने को जानने का सस्पेसं ही इस खेल को बडा ही रोमांचक बनाता है ।सच पुछो कल ही हम साथी लोगों ने इस नये खेल का भरपूर आनंद उठाया । इतना मजा आया कि बस …. और क्या है कि खुशियां बांटने से बढ़ती है ओर गम बांटने से कम होता है अतः में अपने ब्लाग के पाठको को ये बताना चाहता था ।
संजय बेंगाणी // Oct 9, 2007 at 6:19 am
अच्छा खेल. मौका आने पर जरूर आजमाएंगे.
समीर लाल // Oct 9, 2007 at 12:22 pm
अच्छा हुआ इसी बहाने एक नया खेल पता चला.आभार. :)
bankesh sanadhya // May 1, 2015 at 7:37 am
driver ko participate nahi karna chahiye.