नाथद्दारा राजसमन्द का एक अभिन्न शहर हे व यहां काफी सारी घुमने लायक जगहें हें, जिनमें से अगर लाल बाग का जिक्र नहीं किया जाए तो शायद यह बेइमानी होगी । हाँ तो जनाब नाथद्दारा का लालबाग स्थित हे, कोठारिया के मोड के पास ही नेशनल हाईवे 8 की मुख्य सडक के किनारे पर। यह एक बडा ही सुन्दर बाग है व शायद तक लाल रगं के फुलों की अधिकता के कारण ही ईसका नाम लाल बाग रखा गया। लाल बाग के अन्दर घुसते ही हमें चारों ओर हरियाली, तरह तरह के पेड, पोधे, फुल आदि दिखाई देते हेँ। अन्दर एक पानी का फव्वरा भी हे जो काफी आकर्षक है । यहां अक्सर फोटोग्राफर भी होते है, जो तरह तरह की पोशाकें भी रखते है, आने वाले सेलानी वे पारंपरिक पोशाकें पहन कर भिन्न भिन्न मुद्राओं में अपने फोटोस् खिंचवाते है ।
लाल बाग के अन्दर ही एक प्राचीन बावडी भी है, जो काफी सुन्दर हे, पहले तो इसमें पानी भी भरा रहता था, पर आजकल यह सूखी हुई हे । इस बावडी का शिल्प काफी उम्दा हे, बेमिसाल हे। यहां एक छोटा सा चिडीयाघर (Zoo) भी है जहां कई तरह के जीव जन्तु व पक्षी हैं । छोटे बच्चे तो कई बार यहां क्रिकेट खेलते भी नजर आते हैं।
अक्सर कई लोग यहां अपने परिवार एवं मित्रों सहित पिकनिक मनाने आते हैं । लालबाग के बाहर ही कई छोटी मोटी चाय पानी व नाश्ते की दुकाने भी है जहां आनेवाले अक्सर नाश्ते वगेरह का ईतंजाम करते रहते हें। कई बार खास मेले के आयोजन भी यहां होते रहते है, वेसे सावन के दिनों मे हरियाली अमावस्या व सखिया सोमवार पर यहां विशेष भीड भरा मेले का सा माहौल रहता है। अगर नाथद्दारा जाएं व ये लाल बाग नहीं देखे तो लगता है, जेसे कुछ खास जरुरी काम पिछे छूट गया है ।
PRAMENDRA PRATAP SINGH // Feb 4, 2007 at 9:12 am
achchha varnn hai maza aa gaya
LK // Nov 10, 2009 at 12:32 pm
beautiful place and well maintained, must see if you visit nathdwara
Joheb Gauri // Jul 8, 2010 at 5:16 am
lalbagh nathdwara me meri favourite site hai yahan par sabko jarur jana chahiye. bahut khubsurat garden hai. har tourist ka yahan jarur aana chahiye.
Joheb Gauri // Jul 8, 2010 at 5:18 am
waise to ye website badi achi hai. lakin mujhe isme ek kami lagi ke jo rajsamand ke tourist places hai unki picture isme honi chahiye.