क्या कानून आज तक भी जिन्दा है यह सवाल अब तक हमारे मन में कई बार उठता है । पर आज जब हम बडे बडे राजनेता और अभिनेताओं को अपने अपराधों के कारण जेल का रुख करते देखते हैं तो मन में एक अजीब सी खुशी महसुस होती है । चलो कुछ तो एसा है जो कि पैसे या वैभव से नहीं खरीदा जाता, सच में कानून जिन्दा है ।
बचपन से आज तक सेंकडो हजारों फिल्मों का यह डायलोग ” कानून के हाथ बडे लम्बे होते हैं ” सुन सुन कर हम लोग भारी बोर होते हैं पर जब आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कानून के लन्बे हाथों का जलवा देखते हैं तो लगता है कि कानून के हाथ बडे लम्बे होते हैं । बडे बडे रईसों, पेसे वालों, अभिनेताओं और राजनेताओं का जीवन हमेशा विवादों से घिरा ही रहता हैं और जब किसी गलती या अपराध के लिये उन जेसे बडे पहु्च वाले लोगो पर भी जब हम कानून का शिकंजा कसते हुए देखते हैं तो लगता है कि इन लोगों की जिन्दगी भी आपके हमारे जीवन के जैसी ही तो है । शिबू सोरेन, सलमान खान, संजय दत्त या फिर कोई और, कानुन सबके लिये एक सा है, फिर चाहे कोई बडा व्यक्तीत्व हो या साधारण सा आदमी । हर गलती की सजा मिलेगी ………………..बराबर मिलेगी ।
शास्त्री जे सी फिलिप् // Sep 8, 2007 at 10:49 am
कानून देर करता है, लेकिन उसकी पहुंच बहुत लम्बी है — शास्त्री जे सी फिलिप
मेरा स्वप्न: सन 2010 तक 50,000 हिन्दी चिट्ठाकार एवं,
2020 में 50 लाख, एवं 2025 मे एक करोड हिन्दी चिट्ठाकार!!
SURESH SINGLA // Apr 5, 2008 at 2:16 am
bank ke sat 420 me kay caes banta hai my mobil no –
kirpa
thx