अरे भला ये भी क्या बात हुई | तेंदुए का सिर पानी भरने वाले स्टील के घडे में कैसे अटका, ये शहर ना ना देश भर में चर्चा का विषय बना रहा | हुआ यूं की राजसमन्द में एक तीन साल के नए नए युवा हो रहे तेंदुए ने पानी पीने के लिये गांव के घर का रुख किया पर ये उसका बुरा दिन था पानी पीने के लिये जेसे ही उसने अपना सिर पानी भरने वाले स्टील के घडे में डाला की फिर वो वापस निकाल हीं नहीं पाया | अब वो बेचारा गांव के आस पास बडा ही परेशानी से घूम ही रहा था, कि लोगों ने उसके फोटो खींचे विडियो बनाये और सोशल साइ्ट्स पर भेज डाले | फिर वन विभाग को खबर की गई अब अपने शहर में ए॓सा कोई शूटर या बेहोश करने की भी दवाइयां व उपकरण भी नहीं की तत्काल तेंदुए को राहत दिला दे |
फिर कोई उदयपुर से किसी संबंधित व्यक्ति को बुला ट्रांकुलाइज्ड करवाया गया, और घडे से उसे मुक्त किया गया | फिर उसे कुंभलगढ़ के जंगलों मे छोडा गया | फंस गया बेचारा | अब वो सारी जिदंगी किसी गांव शहर का रुख नहीं करेगा, और अगर आया भी तो किसी घडे से पानी पीने की कोशिश तो हरगिज नहीं करेगा |
ramlal meena // Jan 4, 2016 at 6:13 am
histry to rajasomand disst
Bhawani singh jaga (RAJA) // Jan 13, 2016 at 2:54 pm
janbar na samj rhte he is liye galti ho gyi