लेखक और कवि माधव नागदा :
माधव नागदा एक बहुत ही उम्दा लेखक व कवि हैं जो कि राजसमंद के नाथद्धारा शहर में रहते हैं | अपने पेशे से ये व्याख्याता है | माधव जी की लेखन शैली बडी ही आकर्षक हैं साथ ही ये अपने ब्लाग में भी लिखते हैं, वहां आप उनसे संबंधित बहुत सारी रचनाएं व लेख प्रप्त कर सकते हैं | छोटी छोटी लघु पर जीवन के विभिन्न भावों का सजीव चित्रण करती इनकी रचनाएं आप जरुर पढ़िये, बहुत गजब की लेखन शक्ति हैं इनकी |
राजस्थानी और हिन्दी भाषा में ये लिखते हैं व काफी सारी पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं | ‘उसका दर्द’, ‘शाप मुक्ति’, ‘अकाल और खुशबू’, ‘आग’,पहचान, ‘उजास’, ‘सोनेरी पांखा वाळी तितलियाँ ‘, “उसका दर्द” और “ठहरा हुआ वक्त” जैसी जोरदार रचनाएं आपने लिखी हैं जो कि अपने आप में बेजोड रचनाएं हैं | इन्हें अपने लेखन के लिये राजस्थान की साहित्य अकादमी से पुरस्कृत भी किया गया है |
माधव जी के बलाग का पता हैः http://madhavnagda.blogspot.in/
राजेन्द्र स्वर्णकार // Apr 2, 2012 at 12:12 pm
बंधुवर “अनजान” जी
नमस्कार !
माधव नागदा जी के बारे में जानकारी देने के लिए आभार!
बहुत सौम्य व्यक्तित्व के धनी हैं …
मुझे भी उनका स्नेहौर आशीर्वाद मिलता रहता है…
इस पोस्ट के लिए आपका आभार !
आपका ब्लॉग भी बहुत ख़ूबसूरत है …
*दुर्गा अष्टमी* और *राम नवमी*
सहित
~*~ नव संवत्सर की बधाइयां शुभकामनाएं !~*~
शुभकामनाओं-मंगलकामनाओं सहित…
– राजेन्द्र स्वर्णकार