कल ही हमने एम टी. वी. पर यह विडियो फिर से देखा बडा ही अच्छा लगा है हमें तो यह वाला my dil goes huum mmmm गीत है फिल्म सलाम नमस्ते का। सबसे प्यारी बात है इस गाने कि मधुरता व हमममम करके गाने वाला शान व गायत्री अय्यर का स्टाइल। गाने के बोल व इसके विडीयो पर दिखाए जाने वाले दृश्य बडे ही लाजवाब है, सेफ तो सेफ हैं वाकई, कुछ ना कहते हुए भी अपने हाव भावों से सब कुछ कह जाना उन्हें बखुबी आता है । हिरो व हिरोइन की प्यार भरी चुहलबाजी को जिस अनोखे अंदाज मे फिल्माया गया है कि बस एसा लगता है कि यह जेसे आपकी – हमारी कहानी ही तो है।
हिरो के लिये गाने में चन्द एसी बातें है जो काफी इम्प्रेस करती है जेसे जब वो करने लगे सफाई, समझो के शामत आयी और हिरो फिल्म देखते हुए रोता है, खुल्ले मुंह सोता है, वगेरह वगेरह ।
यह गाना न केवल सुनने में बडा सुहाना है बल्कि यह देखने में भी बडा ही अलग किस्म का गीत है। सेफ व बहादुर प्रिती जिन्टा ने इस जो गीत के विडीयो में अपने हाव भाव प्रकट किये हैं वो अपने आप में बडे ही अलग हैं । वेसे ईस फिल्म का संगीत निर्देशन किया है विशाल व शेखर नें । गाने का विडीयो तो बस, क्या कहें बहुत ही प्यारा व देखने लायक है। अगली बार टी.वी. पर जब भी आये तो जरुर देखियेगा यह गाना।
समीर लाल // Mar 16, 2007 at 7:10 pm
ठीक है, देखेंगे. :)
श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' // Mar 17, 2007 at 1:39 am
वाकई अच्छा गाना है जी इसके अलावा दूसरा गाना ‘सलाम नमस्ते’ भी हमें पसंद आया। क्या कहा गोरी गोरी लड़कियों हैं उसमें, हां वो भी एक बात है पर मुख्य आकर्षण बीच बीच में बजने वाला वाद्ययंत्र है। :P