गांव गांव शहर शहर में मोबाइल क्या हुए आफत हो गई हमारे जैसे लोगों के लिए तो । शांति से कोई जीने नहीं दे रहा है, और जहां देखो वहां कोई ना कोई जान का दुश्मन जोर जोर सेः हेलो, हेलो आवाज नहीं आ रही है, जरा तेज बोलो,, कह कर परेशान किये जा रहा है और अपने राम जी के सब्र का इम्तिहान लिए जा रहा है ।
ये सब किया इन गुजराती बंधुओं का है जिन्होने 500 – 500 रपये में लोगो को मोबाइल फोन पकडा दिए, अब ठेले वाला हो या करोडपति इस मोबाइल के मामले में सब एक ही श्रेणी में आ गए । इस पर से बाजार में हर कंपनी के प्रतिदिन नए नए मोबाइल उपकरण आ रहे, लोग काम काम रहे है और फालतु की बातें ज्यादा कर रहे हैं । तेज आवाज वाली व उलजुलुल रिंगटोन्स का प्रचलन इतना हो गया है कि किसी शोक सभा या सत्संग में बैठे हुए लोगों के बीच जब तेज आवाज में लोगों की तन्द्रा भंग करती हुई “जलक दिखला जा” या “कुत्ते की भों भों” वाली रिंगटोन बज उठती है [Read more →]