हमारे शहर काकंरोली के युवा हास्य कवि अब लाईफ ओके चैनल के Laugh India Laugh शो में अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं | ये बहुत ही सराहनीय प्रयास हैं | उल्लेखनीय है कि युवा कवि सुनिल व्यास नें पहले भी अपनी हास्य कविताओं से बडे गंभीर विषयों पर भी अपनी लेखनी चलाई हैं इसी संदर्भ में कई देश विदेशों की यात्राएं भी कर चुके हैं |
कवि सुनिल, कवि होने के साथ ही अच्छे अभिनेता, संगीत, गायन वादन आदि में भी रुची रखते हैं, मंच संचालक और जागरुक नागरिक भी हैं, जो समाज में हो रही हलचल और बातों पर अपना विशिष्ट नजरिया रखते हैं | आप ये विडीयो देखिए और उन्हें वोट भी किजीयेगा ताकि वे ज्यादा से ज्यादा समय तक टी. वी. पर छाये रहें और उन्हे तगडी कामयाबी मिले | कहते हैं कि “नो बिजनस इज लाइक शो बिजनेस” | और शो बिजनेस में कांकरोली राजसमन्द से निकले, इस तरह की प्रसिद्धि पाने वाले सुनिल जी पहले कवि हैं |
फोटो साभारः https://www.facebook.com/kavisunilvyas