पेट्रोल के बढ़े दामों से लाचार जनता नें राजसमंद बंद का आव्हान किया हैं, और यहां हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 31 मई को बंद, सफल बनाने में जुटे हुए हैं | सात आठ रुपये पेट्रोल पर एकदम से बढ़ने से जनता की तो कमर ही टूट गई हैं | सब्जी, कपडे कुछ भी सामान लाना हो आजकल छोटे नोटों से तो काम ही नहीं चलता | जनता अब महंगाई के आगे लाचार है और लगभग लाश के जैसी बन चुकी हैं, कोई कितना ही मारे, पीटे या चोट पहुंचाये पर दर्द कुछ होता ही नहीं हैं, क्योंकि सभी संवेदना शून्य हो चुके हैं, सबको पता हैं कि पेट्रोल पर बढ़े भाव फिर कम नहीं हो सकते |
पेट्रोल के दाम बढ़े, जनता त्रस्त, राजसमंद बंद का आव्हान
May 31st, 2012 · अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई · कांकरोली, नई खबरें
टैग्सः पेट्रोल·भाजपा·महंगाई के आगे लाचार·राजसमंद बंद का आव्हान
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓