Trending

Gold Price : होली पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट, खरीदने वालों की लगी भीड़ जानें आज के ताज़ा भाव 

Raj Samand District : सोना खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी होली से पहले देखें। सोना के ताजा भाव अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इससे पहले सोना के भाव इतने कम नहीं हुए थे।

आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि आखिर आज सोना के भाव क्या है, आपके शहर में सोना का क्या रेट है, सोना की शुद्धता की पहचान कैसे करें, कितने कैरेट का सोना बढ़िया माना जाता है? सोना खरीदने समय किन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए पूरी जानकारी आप सभी को यहाँ बताई गई है।

सोना एक बहुत ही बहुमूल्य धातु है इसका उपयोग भारत में ज्यादातर आभूषण के रूप में किए जाते हैं। आज के समय में सोना का प्रयोग आभूषण बनाने के साथ-साथ कई प्रकार के कार्य जैसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन बनाने में साइंटिफिक रिसर्च में इत्यादि कार्यों में सोना का उपयोग किया जाता है। इसके कारण सोना के दाम प्रतिदिन घटते बढ़ते रहते हैं। आज आपको बताने वाले हैं कि आखिर आज के दिन सोना का भाव गिर चुका है अभी वर्तमान में कितना में सोना मिल रहा है वह नीचे बताई गई है।

आज के समय बहुत सारे टेक्नोलॉजी आ चुकी है, जिस कारण सोना के असलियत को पहचाना जा सकता है। पहले के जमाने अर्थात समय में बहुत सारे व्यक्ति सोना को नहीं पहचान पाए थे। जिस कारण वह जब भी सोना खरीदने जाते थे तो वह अपने साथ ऐसे व्यक्ति को ले जाते थे। जो सोना की असलियत को पहचाने सोना के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखते हो लेकिन अब आप सभी को किसी को ले जाने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि अब आप सभी अपने स्मार्टफोन से ही सोना की असलियत को पहचान सकते हैं क्योंकि अब सोना के ऊपर एक कोड आने लगा है जिसका नाम BIS कोड है। जिससे आप सोना की असलियत को आसानी से जान सकते हैं इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम BIS केयर ऐप है। इस ऐप को आपको ओपन कर लेना है अब सोना पर जो कोड है उस कोड को ऐप में दर्ज कर देना है फिर आपके सामने सोना की पूरी जानकारी आ जाएगी। सोना असली है या नकली, किसी वस्तु का बना है, कितने कैरेट का बना है, सोना का नाम क्या है? इत्यादि।

वही सोना और चाँदी की कीमतों में यह गिरावट गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, पटना समेत सभी शहरों में देखी गई है। 24 कैरेट सोना आज 42 रुपए गिरकर 64,556 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया है।

आप सभी को बता दूँ कि सोने और चाँदी के ग्रेड इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी किए जाते हैं। इस दर से जीएसटी और आभूषण विनिर्माण शुल्क को बाहर रखा गया है। आपके शहर में सोना और चांदी 1,000 2,000 रूबल का हो सकता है।

घर बैठे सिर्फ मिस्ड कॉल से जानें सोने का ताजा भाव

अगर आप घर बैठे सोना की ताजा कीमतों को जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना के आभूषणों की खुदरा दरें को जान सकते हैं। दरें उचित समय पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसके अलावा लगातार अपडेट्स जानकारी के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button