अरे रे ये क्या ! फिर से बारिश चालू । हमारे यहां कांकरोली में आज पता नहीं कहां से ये बादल आ गए सुबह से ही मोसम थोडा बारिश के जैसा बन रहा हि था । पर लोगों को पता था कि बारिशा आएगी नहीं सिर्फ ये बादल एसे ही दर्शन देने आए हैं व ये वापस चले जाएंगे । पर नहीं गए बादल सिर्फ बरसे और वो जोर से बरसे । हमको तो ए॓से में ये ही गाना याद आया ।
” देखो बारिश हो रही है, it’s raining, it’s raining, it’s raining
मेरा दिल रो रहा है, my heart is paining, it’s paining, it’s paining
तेरे लिये, तेरे लिये, तेरे लिये, तेरे लिये ये ये”
अन्नु मलिक साहब भी कभी कभार ठीक गा लेते हैं वेसे, क्या बोलते हैं आप। कहते हैं कि जाती हुई व आती हुई सर्दी खराब होती है। फसले बारिश व हवा के हवा के कारण आडी पड गई हि होंगी। ईस बारिश के कारण आस पास किसान लोगों को भारी तकलिफों का समना करना पड सकता है। डाक्टर लोगों की भी जेबें गरम हो सकती है अगर काफी लोग बिमार हुए तो । लोग बाग क्या हैं कि समझतें नहीं हे और शेखी बघारते रहते हैं कि हमें ठण्ड नहीं लग रही, या नहीं लगती व एसे मोसम में या तो बारिश के पानी में भीग जाते हैं या फिर एकदम बाहर निकलते ही ठण्डी हवा लगनें के कारण बीमार हो जाते हैं। खास तौर से ये आती व जाती हुई सर्दी बच्चे व बुढ़े लोगों के ये ज्यादा तकलीफदायक होती हैं । ए॓से में सभी से गुजारिश है कि कृपया सर्दी से बचने के लिये इंतजाम करें व एसे ही खुलें में ना घुमें ।
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓