राजसमंद में राजनगर के उपरी पहाडी पर राजमहल है और वहीं पर अन्नपुर्णा माता जी का मंदिर, हजरत मामू भाणेज की दरगाह और रूठी रानी का महल भी है | आजकल यहां काफी अच्छी रौनक हो गई हैं पर्यटकों के लिये जैसे एक नया स्थल लगभग तैयार हो चुका हैं | गांव सेवाली से होटल हिलेन्ड से सीधे सामने से एक नई सडक बनी है जो उपर पहाडी पर जा रही हैं और यहां अब दुपहिया और चौपहिया वाहन से कुछ ही समय में पहूंचा जा सकता हैं | व्यवस्थित सडक और पार्किंग के होने से आनंद आ गया है |
पुरातत्व विभाग के सहयोग से यहां काफी अच्छा रिपेयरिंग और रिस्टिोरेशन का कार्य किया गया है जिसमे पुराने डिजाईन और उन्ही पारंपरिक तौर तरीकों से टूटे फूटे से पडे जर्जर महलनुमा इमारत को नया रुप दिया गया हैं साथ ही बगीचे, नई छतरीयां और पैदल चलने हेतू रास्ते आदि भी बनाए गए है जो काफी खुबसूरत लग रहे हैं |
सर्दियों की अलसायी सी सुबह मे लिये गये रूठी रानी के महल का फोटो जरा देखिये, कितने खूबसूरत है कोहरे में लिपटा महल | है ना…


अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓