जब से हमने शेखर कपूर साहब का ब्लाग पढ़ा है, बस हम तो मियां उनके फेन हो गए। हम तो अब तक यह समझते रहे की यह ब्लागिंग का काम तो हमारे जैसे ठाले और फुरसतिया किस्म के लोग ही करते हैं। पर हमारी यह सोच तो गलत निकली । यहां हमारे भारत के तो कई बडे बडे लोग भी हैं जो खुद ब्लाग लिखते हें, व ए॓सा लिखते हैं कि बस ।
उनके ब्लाग की थोडी बहुत पोस्ट्स पढ़ने पर समझ में आता है कि, उस तरह के बडे व्यक्तित्व का सोचने का नजरिया व लाईफस्टाईल कैसी होगी। वाकई में वे बहुत ही उम्दा लिखते हैं । उन्होने यहां अपनी फिल्मों के बारे में लिखा है, तो कहीं छोटी कहानियां, कविताएं व थोडा ह्युमर पर भी लिखा है। पढ़िये और जानिये शेखर कपूर साहब को ।
- तो आईये जनाब, नजर डालिये फिल्मी दुनिया की एक महशुर हस्ती शेखर कपूर जी के ब्लाग पर । जरा इस लिन्क पर क्लिक किजीये ।
http://www.shekharkapur.com/blog/welcome.htm
Divyabh // Jan 21, 2007 at 12:19 pm
अरे भाई जबरदस्त!!क्या खोज कर निकाला है,अभी कुछ दिनों पहले शेखर कपूर का लेख पढ्ने को मिला उसमें उन्होने कहा था कि जिस तरह से ब्लाग बढ्ता जा रहा है,ब्लागर दुनियां के लोगों को अपनी कलम मे धार लानी होगी.
Debashish // Jan 22, 2007 at 1:35 am
कई सेलिब्रिटी आजकल ब्लॉगिंग से जुड़े हैं। आप इंटेंटब्लॉग भी देखें और पैशनफॉरसिनेमा भी।
शेखर कपूर से हाल ही मैंने इंडीब्लॉगीज़ के स्दर्भ में संपर्क किया था, उम्मीद तो न थी कि जवाब मिलेगा पर तुरंत जवाब दिया उन्होंने। शेखर शायद उन गिने चुने लोगों में से हैं जो अपने सेलिब्रिटी स्टेटस का उपयोग समाज के भले के लिये करना चाहते हैं। निठारी और गोवा में बच्चों के यौन शोषण के खबरों से वे काफी व्यथित थे। शेखर हिंदुस्तानी ब्लॉगरों की एक औपचारिक संस्था बनाना चाहते हैं जो ऐसे मुद्दों पर सरकार पर जोर डाल सके। अगर आप और अन्य साथी रुचि रखते हों तो उनसे संपर्क कर ऐसी किसी संस्था को बनाने में उनका सहयोग ले सकते हैं।