मेरा एक अजीज मित्र कुछ सालों के बाद आया | मिलने पर हमें बडी खुशी हुई और कुछ खासो आम बातें करने के बाद हमने उन्हें पूछा की और सुनाओ क्या नया जूना चल रहा हैं | मित्र ने कहा की अपनी कांकरोली बिलकुल नहीं बदली दोस्त | यहां आते ही हर गली कुचे में घुम कर आया हूं, पर ये शहर अभी भी वैसा ही नियन्त्रणहीन और अविकसित हैं | हां पर एक बात जरुर हैं इस बार लगता हैं कोई सिंघम आया हैं, हमारे शहर के ट्रेफिक पुलिस के जवान हर नुक्कड चौराहों पर मुस्तैद लग रहे हैं | बडे आश्चर्य की बात हैं, सिर्फ दो तीन किमी की एक सडक से जुडा छोटा सा शहर पर इतनी सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्थाएं |
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓