Trending

जीरा और ईसबगोल भाव : किसानो के लिए बड़ी दुखद खबर, जीरा और ईसबगोल के कीमतों में आई गिरावट, देखें ताजा भाव

जीरे की बिक्री कमजोर ही बनी हुई है। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 200-400 रुपए और मंदा होकर 25,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। एक दिन पूर्व भी इसमें इतनी ही मंदी आई थी।

ऊंझा में जीरे की आवक घटकर करीब 25-27 हजार बोरियों की होने तथा 50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की मंदी आने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 285 रुपए या 1.29 प्रतिशत तेज होकर 22,400 रुपए हो गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरा थोड़ा-बहुत और घट सकता है।

आज का जीरा और ईसबगोल भाव :Cumin Price

मेड़ता सिटी (MERTA CITY) भाव

जीरा (JEERA)- 20000/25000आवक (ARRIVAL)-1800/2000

ईसबगोल (ISABGOL)-11000/12200आवक (ARRIVAL)-1500

सौंफ (SAUNF)* -6000/11500आवक (ARRIVAL)-4000/5000

नोखा मंडी भाव

मेथी (METHI)- 5000/5100आवक (ARRIVAL)-1200/1500

ईसबगोल (ISABGOL)- 9000/12000आवक (ARRIVAL)- 4000/5000

जीरा (JEERA)- 18000/21000आवक (ARIVAL)-3500/4000

कोलकाता मंडी भाव जीरा का बाज़ार 200 रुपए मंदा हैसौफ का बाज़ार 200 रुपए मंदा हैं हल्दी का बाज़ार  हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button