राजसमन्द जिले के प्रमुख दर्शनीय स्थल, ए॓तिहासिक पर्यटन स्थल, मंदिर, किले, मुख्य त्योहार एवं व्यवसाय आदि की विस्तृत जानकारी, साथ ही हर घटना को देखने का लेखक का अपना व्यक्तीगत व्यंग्यात्मक नजरिया आज की इस तिरछी दुनिया के सन्दर्भ में…
अपनी टिप्पणी करें, आपकी टिप्पणीयां हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, आप हिन्दी या अंग्रेजी में अपनी टिप्पणी दे सकते हैं, साथ ही आप इस वेबसाईट पर और क्या क्या देखना चाहेंगे, अपने सुझाव हमें दें, धन्यवाद (Cancel)
मेहमान लेखक अपनी पोस्ट लिखेः
राजसमंद की इस हिन्दी वेबसाइट को मददगार लेखक साथीयों की जरुरत है जो राजसमन्द या आसपास घटित होने वाली हर घटना पर अपना नजरिया शेयर करना चाहते हों |
मेहमान लेखक हमसे जुडें
सम्पर्क करें : admin@rajsamanddistrict.com
में राजसमन्द से ही एक साधारण व्यवसायी युवक हूं, 1997 में मुझे कम्प्यूटर और नई तकनीकी आदि के बारे में जानने का मौका मिला तभी से हमेशा कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करता हूं | इसी क्रम में राजसमन्द के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वेबसाईट, वह भी हमारी सरल सुलभ हिन्दी भाषा में बनाने का मेनें स्वयं निश्चय किया !
अब अपने कार्य के साथ ही कुछ सालों (2006) से खाली समय में इस राजसमन्द की हिन्दी वेबसाईट को और ज्यादा निखारने की कोशिश करता हूं । जिला बनने के बावजुद भी पिछले कई सालों से हमारा जिला राजसमन्द विकास के लिये जो बाट जोह रहा है, वह मेरे खयाल से अत्यंत विचारणीय प्रश्न है ! इसी कोशिश में यह वेबसाईट राजसमन्द कांकरोली की आम जनता को समर्पित है, आप अपनी समस्याओं से हमें अवगत करायें और इस साईट को बेहतर बनाने हेतु सुझाव दें | या सीधे मुझे Whatsapp करें
लडको के हिन्दी नामः A - B - C - D - E - F - G - H - I - J - K - L - M - N - O - P - Q - R - S - T - U - V - W - X - Y - Zलडकीयों के हिन्दी नामः A - B - C - D - E - F - G - H - I - J - K - L - M - N - O - P - Q - R - S - T - U - V - W - X - Y - Z
अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं ↓