हो सकता है कि आप लोग यह हेडिंग पढ़ कर चौंक गए होंगे । पर यह सवाल जहां तक में सोचता हुं हर व्यक्ती के मन में आता ही होगा कि क्या जीवन में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना ही हमारा मकसद होना चाहिये ? क्या दुनिया में हम मर्द सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने की एक मशीन हैं । कुछ भी काम ना होते हुए भी काम के बोझ का ढ़ोंग करते हुए क्या हम रोजाना की छोटी मोटी खुशियों को नजरअंदाज करते जा रहे हैं व स्वतः ही दुखी जीवन भी बीता रहे हैं ।
कृपया आप अपने विचार कमेन्टस् के माध्यम से व्यक्त करें, व बताएं की क्या आप भी वही सोचते हैं जैसा की में सोचता हुं l
ghughutibasuti // May 22, 2007 at 8:54 pm
पैसा एक राह हो सकता है लक्ष्य नहीं । लक्ष्य तो छोटी छोटी खुशियाँ ही होता है ।